Sun. Oct 19th, 2025

Amit Shah का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल मुद्दे पर करेंगे बैठक, देखें शेड्यूल

Amit Shah In J&K

Amit Shah in CG: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब से कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। दो दिवसीय प्रदेश प्रवास के दौरान वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही नक्सलवाद के मुद्दे पर अहम बैठक भी करेंगे..

Amit shah in CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर दोपहर में रायपुर पहुंचेंगे। यहां दोपहर में नवा रायपुर सेक्टर 2 में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) और सेन्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लेब्रोट्री (सीएफएसल) के रायपुर परिसर का शिलान्यास एवं एनएफएसयू रायपुर के अस्थाई परिसर का ई-उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे होटल मेफेयर, नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के डीजीपी- एडीजीपी के साथ सुरक्षा संबंधित बैठक लेंगे।

Amit shah in CG: नक्सलवाद के मुद्दे पर लेंगे अहम बैठक

शाम छह बजे नक्सलवाद की समीक्षा बैठक लेंगे। शाह अगले दिन सोमवार को सुबह 11 बजे नारायणपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वे बीएसएफ के जवानों के साथ भी संवाद करेंगे।

ऐसे है केंद्रीय गृहमंत्री का शेड्यूल

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शाह 22 जून को दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। माना विमानतल से सीधे नवा रायपुर अटल नगर स्थित बंजारी सेक्टर-2 जाएंगे, जहां नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के रायपुर परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डीजीपी और एडीजीपी के साथ करेंगे बैठक

अमित शाह यहां से दोपहर 2.50 बजे होटल मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे। यहां लंच कर दोपहर 3.15 बजे से 4.15 बजे तक एनएफएसयू और सीएफएसयू के परिसरों के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद होटल मेफेयर रिसॉर्ट में शाम 4.20 से शाम 6.20 बजे बीच छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ सुरक्षा संबंधित बैठक करेंगे. देर शाम 6.30 से 8 बजे के बीच वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक करेंगे। 22 जून को रात्रि विश्राम होटल मेफेयर में करेंगे।

कल जाएंगे नारायणपुर

दूसरे दिन 23 जून को सुबह 11.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बीएसएफ कैंप इरकभट्टी, नारायणपुर जाएंगे। अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद, ग्राम भ्रमण और बीएसएफ कैंप इरकभट्टी में दोपहर का भोजन करेंगे और कैंप में ही बीएसएफ के जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह करीब 3.30 बजे इरकभट्टी कैंप से रायपुर आएंगे और शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

About The Author