Corona Virus in CG: रायपुर में कोरोना के 10 नए मरीज, बढ़ जा रहा खतरा..

Corona Virus in CG: रायपुर में कोरोना का खतरा बढने लगा है। गुरुवार को 11 नए मरीजों में 10 रायपुर के हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 77 रायपुर जिले के हो गए हैं।
Corona Virus in CG: मरीजों की संख्या पहुंची 149
छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में कोरोना पांव पसार रहा है। राजधानी व बड़ा शहर होने के कारण यहां के लोग ट्रेवल करते हैं। इससे संक्रमण होने का रिस्क बढ़ जाता है। जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें कई की ट्रेवल हिस्ट्री है। इसलिए बस, ट्रेन या फ्लाइट में यात्रा करते समय मॉस्क लगाना जरूरी है। यही नहीं हाथों को सेनेटाइजेशन करना भी जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सभी अस्पताल स्टाफ के लिए मॉस्क लगाना अनिवार्य किया है। हालांकि आंबेडकर समेत अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में ज्यादातर स्टाफ मॉस्क नहीं लगा रहे हैं। कई निजी अस्पताल मरीजों के इलाज से दूरी बनाए हुए हैं। आंबेडकर में रेस्पिरेटरी विभाग के एचओडी डॉ. आरके पंडा का कहना है कि मरीज अभी आते रहेंगे। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण अभी सामान्य फ्लू का भी सीजन है।