14 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सचिव ने जारी किया नोटिफिकेशन

Chhattisgarh Monsoon Session News: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्टम् सत्र 14 जुलाई 2025 सोमवार से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक रहेगा।
Chhattisgarh Monsoon Session News: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्टम् सत्र 14 जुलाई 2025 सोमवार से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक रहेगा। बता दें कि इस बार के मानसून सत्र में केवल 5 बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित विज्ञप्ति के अनुसार, इस सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस बार के सत्र में वित्तीय कार्यों के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे। यह सत्र छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि सरकार को अपने विभिन्न कार्यों और योजनाओं को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
साथ ही विपक्ष को भी अपनी भूमिका निभाने का पूरा अवसर प्राप्त होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।
Chhattisgarh Monsoon Session News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया ट्वीट
18 जून को कैबिनेट बैठक
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार 18 जून 2025 को सवेरे 10.00 बजे राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय सिविल लाइन रायपुर में आयोजित होगी।