ED के रडार पर बॉलीवुड का फेमस एक्टर, पहले घर पर 14 घंटे तक छापेमारी

Dino Morea: अभिनेता डिनो मोरिया प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे हैं। अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
सात घंटे तक पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता डिनो मोरिया (Dino Morea) के अलावा बीएमसी के सहायक अभियंता (Assistant Engineer) प्रशांत रामुगडे सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। इसी मामले में डिनो मोरिया 28 मई को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के समक्ष पेश हुए, जहां उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिनके उन्होंने जवाब दिए।
क्या है आरोप?
मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल की गई मशीनों; जैसे कीचड़ हटाने वाली और गहराई तक खुदाई करने वाली मशीनों के किराए में लेने वाले रुपयों का दुरुपयोग हुआ है। कहा जा रहा है कि इस कार्य के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से मशीनें लीं, लेकिन इसके लिए वास्तविक दरों से कहीं अधिक रकम अदा की गई।