Bharat Bandh: नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का किया आह्वान, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला…

Announcement of Kisan Andolan Bharat Band
Bharat Bandh: नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के सचिव बसव राजू उर्फ़ बीआर दादा एवं 28 अन्य की मुठभेड़ मे हुई मौत के मामले मे नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है।
Bharat Bandh: सैन्य अभियान तेज
दरअसल, माओवादी संगठन ने 10 जून को देशभर में बंद का ऐलान किया है। यह बंद उनके शीर्ष नेता गंगना उर्फ बसव राजू की मौत के विरोध में बुलाया गया है। (Bharat Bandh on June 10) माओवादियों की केंद्रीय समिति ने एक बयान जारी कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, सरकार ने शांति वार्ता और युद्धविराम के प्रस्ताव को नकारते हुए लगातार माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सैन्य अभियान तेज किया है।
सुरक्षा बलों द्वारा अभियान जारी
माओवादी संगठनों द्वारा इस तरह की देशव्यापी अपील और कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है।माओवादी केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने इस मुठभेड़ को गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई पूर्व नियोजित हत्या बताया है। साथ ही, 11 जून से 3 अगस्त तक मारे गए माओवादियों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभाएं एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कौन था नंवबल्ला केशव राव ऊर्फ बसवराजू?
Bharat Bandh: नंवबल्ला केशव राव उर्फ बसवराजू का उम्र करीब 70 साल था और वो श्रीकाकुलम जिले के जियन्नापेटा गांव का रहने वाला था। बसवराजू नवंबर 2018 से सीपीआई माओवादी संगठन का महासचिव था और पिछले 35 सालों से माओवादी संगठन की केन्द्रीय कमेटी का सदस्य था।