Thu. Jul 3rd, 2025

PM मोदी और डेविड लैमी की मुलाकात: FTA, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच FTA, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई।

India-UK: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने शनिवार, 7 जून को भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय बैठक में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी, मुक्त व्यापार समझौता (FTA), सीमापार आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग जैसे प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

मोदी-लैमी बैठक के बीच की बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा, ”ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उनके योगदान की सराहना करता हूं, जिसे हाल ही में संपन्न मुक्त व्यापार समझौते (FTA) ने और मजबूत किया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में ब्रिटेन के समर्थन के लिए धन्यवाद।”

फ्री ट्रेड समझौते पर संतोष
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और दोहरा योगदान सम्मेलन के सफल समापन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए दोनों देशों के बीच हुए रचनात्मक सहयोग की प्रशंसा की, जिससे यह मील का पत्थर संभव हो सका।

आतंकवाद के खिलाफ साझा रुख
ब्राजील, चीन सहित BRICS देशों का भारत को समर्थन, पहलगाम हमले की कड़ी निंदा
लैमी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति ब्रिटेन के मजबूत समर्थन को दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संदर्भ में कहा, ”आतंकवाद और उसका समर्थन करने वाले तत्वों के खिलाफ निर्णायक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई समय की मांग है।”

रणनीतिक और वैश्विक सहयोग पर भी चर्चा
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, डेविड लैमी ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की ब्रिटेन की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित FTA दोनों देशों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा करेगा। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव के अंतर्गत मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई, जो सुरक्षित व भरोसेमंद नवाचार के लिए अहम माना जा रहा है।

लैमी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर को शुभकामनाएं दीं और जल्द से जल्द भारत दौरे के लिए आमंत्रण भी दोहराया। लैमी ने भी एक्स पर लिखा, ”भारत में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। हम FTA के आधार पर अपनी साझेदारी को गहरा करेंगे और विकास व सुरक्षा के लक्ष्यों को साझा रूप से हासिल करेंगे।”

About The Author