Sat. Oct 18th, 2025

Bengaluru Stampede: हादसे के लिए गौतम गंभीर ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, कहा- अगर भीड़ कंट्रोल नहीं…

Bengaluru Stampede: इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान जब पत्रकारों ने बेंगलुरु हादसे को लेकर सवाल पूछे गए।

Gautam Gambhir, RCB Victory parade Bengaluru stampede: बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जश्न के दौरान हुई भीषण भगदड़ में बुधवार को 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने दी भावुक प्रतिक्रिया

गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान जब पत्रकारों ने बेंगलुरु हादसे को लेकर सवाल पूछा, तो गंभीर ने साफ शब्दों में कहा, “मैं नहीं मानता कि ऐसे रोड शो की कोई ज़रूरत है। अगर भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकते, तो लोगों की जान जोखिम में डालना बेवकूफी है।” गंभीर ने आगे कहा कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भी कभी रोड शो के पक्ष में नहीं थे, और कोच के रूप में भी यही सोच रखते हैं।

इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन?

मुख्य कोच ने कहा, “मैं कोई नहीं हूं ये तय करने वाला की कौन जिम्मेदार है। मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि रोड शो नहीं होने चाहिए। मेरा दिल उन परिवारों के लिए दुखी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। जब 2007 में हम जीते थे, तब भी मैंने यही माना था। ऐसे आयोजनों को बंद दरवाजों के अंदर या स्टेडियम में होना चाहिए, वहां जो कुछ हुआ वह बेहद दुखद है। हमें एक खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी और फैन के तौर पर और जिम्मेदार होना चाहिए।”

फैंस को अब अधिक जिम्मेदार बनना होगा

गंभीर ने यह भी जोड़ा कि खिलाड़ियों, फ्रेंचाइज़ियों और फैंस को अब अधिक जिम्मेदार बनना होगा। उन्होंने कहा, ”भविष्य में, हमें इन रोड शो की योजना बनाते समय थोड़ा और सचेत रहना चाहिए। हम इस तरह के समारोह को स्टेडियम के अंदर आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। प्रशंसक उत्साहित होते हैं, प्रशंसक भावुक होते हैं, लेकिन जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। आप किसी भी समय 11 लोगों को नहीं खो सकते। मेरे लिए, रोड शो नहीं होना चाहिए था।”

About The Author