चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 की मौत, यहां देखें नामों की लिस्ट

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 47 लोग घायल हुए हैं। अब मृतकों की लिस्ट सामने आ चुकी है।
आईपीएल में 18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत दर्ज की। इस जीत की खुशी में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। इस दौरान वहां भगदड़ मचने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में काफी संख्या में क्रिकेट फैन्स इकट्ठा हुए थे। इस दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 47 लोगों के घायल हो गए हैं। बता दें कि पुलिस ने घायलों और बेहोश हुए लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस बीच सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की मिजिस्टिरियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
मृतकों की पहचान
- दिव्याम्शी- 13 साल
- दिया- 26 साल
- श्रवण- 21 साल
- अज्ञात पहचान होना बाकी- लड़की
- अज्ञात- 17 (लड़का)
- अज्ञात- पुरुष
अस्पतालों में इन लोगों की हुई मौत
- भूमिक- 20 साल
- सहाना- 19 साल
- अज्ञात- 20 साल (पुरुष)
- अज्ञात- 35 वर्ष (पुरुष)
- चिन्मयी- 19 साल
मजिस्टिरियल जांच के आदेश जारी
कर्नाटक की सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की मजिस्टिरियल जांच के आदेश दिए हैं। इस भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, और 47 घायल हुए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।
क्या बोले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार?
इस घटना पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा- “ये जोश से भरे युवाओं की भीड़ थी। इस कारण हम लाठी का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। भीड़ बेकाबू थी, पुलिस को परेशानी हो रही थी, इसलिए हमें जुलूस रोकना पड़ा। भगदड़ के दौरान हुई मौतों को लेकर शिवकुमार ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर वह इस बारे में सूचित करेंगे।” डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की और मैं अस्पताल जा रहा हूं। अभी तक पीड़ितो की संख्या के बारे में हमें जानकारी नहीं है। हम सभी से शांत रहने का निवेदन करते हैं। हमने अपने कई कार्यक्रमों में कटौती की है।