Fri. Dec 19th, 2025

JNU में कोरोना का पहला मामला सामने आया, यूनिवर्सिटी प्रशासन अलर्ट, एडवाइजरी जारी

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कैंपस स्थित सभी स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों को सालह दी है कि वे कोरोना के एहतियाती उपायों की प्रभावी निगरानी के लिए एक कोविड निगरानी समिति गठित करें।

नई दिल्ली: जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) प्रशासन ने गोदावरी हॉस्टल में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संक्रमित छात्र वेस्ट विंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे नंबर 49 में रह रहा था। इस खबर के बाद हॉस्टल प्रशासन ने सभी छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कुछ आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

हॉस्टल खाली करने के निर्देश

सीनियर वार्डन की अधिसूचना में कहा गया है कि जो छात्र गर्मी की छुट्टियों के दौरान हॉस्टल में रह रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपने घर लौटने की व्यवस्था करनी चाहिए। यह कदम कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उठाया गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर इन बातों का रखें ख्याल

इसके अलावा, सभी हॉस्टल निवासियों को शौचालय, मेस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का अनुरोध किया गया है ताकि संक्रमण से बचा जा सके। किसी भी छात्र को अस्वस्थ महसूस होने पर तुरंत हॉस्टल ऑफिस और हेल्थ सेंटर को सूचित करने के साथ-साथ अपने कमरे में स्वयं को आइसोलेट करने की सलाह दी गई है।

कोविड निगरानी समिति गठित करने का आदेश

वहीं इस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कैंपस स्थित सभी स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों को सालह दी है कि वे कोरोना के एहतियाती उपायों की प्रभावी निगरानी के लिए एक कोविड निगरानी समिति गठित करें।

देश में संक्रमितों की संख्या कितनी हुई?

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,000 से ज्यादा हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार केरल में सबसे अधिक 1,336 लोग संक्रमित हैं। मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कुल चार रोगियों की मौत हुई है। दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है।

हालात पर करीबी नजर

देश में कोविड-19 की स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। सूत्रों ने कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है, ज्यादातर मरीजों की घर पर ही देखभाल की जा रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। देश में 22 मई को रोगियों की संख्या 257 थी। 26 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 1,010 हो गया और शनिवार को 3,395 पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 685 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों में कहा गया है कि केरल में 1,336, महाराष्ट्र में 467, दिल्ली में 375, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 लोग संक्रमित हैं। वहीं, ओडिशा में दो और लोगों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या सात हो गई है।

About The Author