Tue. Jul 22nd, 2025

CG Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! 16 से 20 जून के बीच रद्द रहेंगी ये 5 ट्रेनें

CG Train Cancelled:

CG Train Cancelled: रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य के चलते पटना एक्सप्रेस और चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनों को 16 से 20 जून के बीच रद्द किया है।

CG Train Cancelled: रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य के चलते पटना एक्सप्रेस और चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस सहित 5 ट्रेनों को 16 से 20 जून के बीच रद्द किया है। दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बल्लारशाह-काजीपेट सेक्शन में बेल्लमपल्ली यार्ड पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य शुरू किया जा रहा है।
इसके लिए प्री-एनआई और एनआई ब्लॉक लिया जाएगा। इस निर्माण कार्य के चलते जून महीने में कुछ यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्य यातायात संचालन को और अधिक सुगम और तीव्र बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्य की समाप्ति के बाद गाड़ियों की आवाजाही में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे संबंधित तारीखों में गाड़ियों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

ये ट्रेनें कैंसल

03253 पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 16 व 18 जून रद्द रहेगी।
07255 चर्लपल्ली-पटना एक्स. 18 जून को रद्द रहेगी।
07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 20 जून को नहीं चलेगी।
07005 चर्लपल्ली-रक्सौल एक्स. 16 जून को रद्द रहेगी।
07006 रक्सौल-चर्लपल्ली एक्स. 19 जून को रद्द रहेगी।

About The Author