स्कूल बस और ट्रेलर में भिड़ंत,ड्राइवर सहित कई बच्चे घायल

छत्तीसगढ़, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र कंचनपुर के पास स्कूल बस और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है । बताया जा रहा है बस में 24 स्कूली बच्चे थे, बच्चों में 10 लड़के और 14 बच्चियां शामिल हैं। ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हुआ जिसके कारण दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, सेंटान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में छुट्टी के बाद स्कूल के बच्चों को छोड़ने बरौद कालरी की तरफ जा रही थी तभी यह घटना कंचनपुर मोड़ के पास हुई। जिसमें से 7 बच्चों सहित ड्राइवर को चोटें आयी ,जिसमे से दो बच्चों का उपचार घरघोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, वहीँ 4 बच्चों के साथ बस ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।

घटना के बाद ट्रेलर वाहन क्रमांक CG11BF 9910 का ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया है। इस घटना से ट्रेलर ड्राइवर भी घायल हो गया था | जिसे घरघोड़ा पुलिस के द्वारा उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। अन्य सभी 19 बच्चों को परीक्षण उपरांत प्राथमिक उपचार बाद परिजनों के साथ भेजा दिया गया है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews