Sun. Jul 6th, 2025

PM Modi Gujarat Visit:- वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार हुआ शामिल

PM Modi to visit Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​ने आज वडोदरा में एक रोड शो भी किया। इस रोड शो की खास बात यह रही कि इसमें लोगों के बीच ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी था।

PM Modi to visit Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​आज से दो दिन के गुजरात दौर है। पहले दिन पीएम ने आज वडोदरा में एक रोड शो भी किया। इस रोड शो की खास बात यह रही कि इसमें लोगों के बीच ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी था। पीएम के इस दौर से गदगद सोफिया के परिवारवालों ने मोदी पर रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा भी की। इस रोड शो में सोफिया के परिवारवालों की तरफ से खास तौर पर उनके पिता, मां, बहन और भाई शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में 82,000 करोड़ रुपए के लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी आज गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

PM Modi Gujrat Visit Latest Updates: सबसे पहले दाहोद पहुंचे पीएम मोदी

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि नई सेवाओं में साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस शामिल हैं। पीएम मोदी सबसे पहले दाहोद पहुंचे, जहां वे लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी खरोद और दाहोद में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

PM Modi- सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दाहोद में रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया गया है।

PM Modi Gujrat Visit News- साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

पहली ट्रेन की बात करे तो साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस, साबरमती स्टेशन को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल को जोड़ेगी। गुरुवार को छोड़कर यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसमें आठ डिब्बे होंगे और इससे गुजरात के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक सोमनाथ की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।

PM Modi Gujrat Visit:- वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस का टाइम टेबल

दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस है, जो वलसाड और दाहोद के बीच रोजाना चलेगी। इसमें 17 कोच होंगे और यह 346 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह वलसाड से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 19011 वलसाड से दाहोद तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 19012 दाहोद से वलसाड के बीच चलेगी। वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस मार्ग पर 12 स्टेशनों पर रुकेगी: बिलिमोरा जंक्शन, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर जंक्शन, भरूच जंक्शन, मियागाम कर्जन, वडोदरा जंक्शन, समलाया जंक्शन, डेरोल, गोधरा जंक्शन, पिपलोद जंक्शन और लिमखेड़ा। यह सप्ताह के सभी दिनों में चलेगी।

About The Author