PM Narendra Modi: 6 दिन में 6 प्रदेशों की यात्रा करेंगे प्रधानमंत्री, देखिए Schedule

PM Modi weekly schedule: प्रधानमंत्री अगले 7 दिन में 6 राज्यों का दौरा करेंगे। सोमवार (26 मई) और मंगलवार (27 मई) को गुजरात में रहेंगे। 29 मई को सिक्किम और पश्चिम बंगाल जाएंगे। 30 मई को UP, बिहार और 31 मई को MP जाएंगे।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री अगले 6 दिन में 6 राज्यों का दौरा करेंगे। सोमवार (26 मई) और मंगलवार (27 मई) को गुजरात में रहेंगे। 29 मई को सिक्किम और पश्चिम बंगाल जाएंगे। 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनसभा करेंगे। इसी दिन बिहार में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का इनॉगरेशन करेंगे। 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जाएंगे। PM मोदी भोपाल में महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन में दो लाख बहनों से साथ संवाद करेंगे। PM मोदी गुजरात को 77,400 करोड़ की सौगात देंगे।
जानिए PM गुजरात में कब, क्या करेंगे
PM मोदी सोमवार को गुजरात के बड़ौदा, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर जाएंगे। 3 रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 10 बजे वडोदरा रोड शो करेंगे। 11 बजे दाहोद में जनसभा और रेलवे प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे। दोपहर 2 बजे भुज में रोड शो करेंगे। दोपहर 3.30 बजे भुज में जनसभा करेंगे। शाम 6.30 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। राजभवन में राजभवन में रुकेंगे। 27 मई को सुबह 11 बजे गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय का कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना। PM मोदी दो दिन में 77,400 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
गुजरात को मिलेगी ये सौगात
पीएम मोदी दाहोद में रेलवे प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे। दाहोद संयंत्र में बने पहले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये इंजन भारतीय रेल की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड तथा दाहोद स्टेशनों के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कटोसन-कलोल खंड का भी इनॉगरेशन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री भुज में 53,400 करोड़ से अधिक की लागत की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे।
PM मोदी किस राज्य में क्या-क्या करेंगे
PM मोदी 29 मई को सिक्किम में रहेंगे। स्वर्ण जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सिक्किम को 50 साल पहले राज्य का दर्जा मिला था। इसके बाद पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 30 मई को उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। कानपुर में जनसभा करेंगे। यूपी के बाद बिहार जाएंगे। रोहतास जिले का दौरा करेंगे। कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। PM 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। जंबूरी मैदान में अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह के शुभारंभ करेंगे। महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन में दो लाख बहनों से साथ PM मोदी संवाद करेंगे।