CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 7 निरीक्षकों का हुआ तबदला
CG Police Transfer: बिलासपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रशासनिक कारणों से 7 निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
CG Police Transfer: बिलासपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रशासनिक कारणों से 7 निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों से कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारियों में फेरबदल हुआ है। इसमें 2 टीआई, 1 सब इंस्पेक्टर लाइन अटैच कर उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।
अनिल को तखतपुर, नवीन को यातायात थाना
चकरभाटा एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात निरीक्षक राहुल तिवारी को कोनी थाने का प्रभार सौंपा गया है। अब वह कोनी थाना की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की जिमेदारी संभालेंगे। इसके अतिरिक्त अजाक थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को तखतपुर थाना प्रभारी, रक्षित केंद्र में पदस्थ रविंद्र अनंत को अजाक थाना प्रभारी, रक्षित केंद्र में पदस्थ नवीन देवांगन को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।

रजनीश को भेजा रक्षित केंद्र
कोनी थाना के प्रभारी किशोर केवट को रजनीश की जगह सिरगिट्टी थाना का नया प्रभारी बनाया है। बतादें कि किशोर को हाल ही में नशा विरोधी अभियानों में प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रशंसा भी मिल चुकी है।

