Tue. Jul 22nd, 2025

Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध युवक, पुलिस कर रही पूछताछ

Salman Khan News: सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उनकी सुरक्षा में भारी चूक हुई। एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Salman Khan News: मुंबई में सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 20 मई की शाम करीब 7:15 बजे, एक संदिग्ध युवक बिल्डिंग परिसर में घुस गया, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

छिपकर बिल्डिंग में हुआ दाखिल

पकड़े गए युवक की पहचान जितेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है। पुलिस के अनुसार, वो अपार्टमेंट के बाहर घूम रहा था और जब पुलिस ने उसे हटाया, तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद वो कार के पीछे छिपकर बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गया।

सलमान खान से मिलना चाहता था युवक

पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में जितेन्द्र ने कहा कि वो सलमान खान से मिलने की ख्वाहिश रखता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मानसिक स्थिति कैसी है और उसका कोई आपराधिक इरादा था या नहीं।

पहले भी मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां

ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को लेकर सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं हुई हैं। 14 अप्रैल 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी थी कि वो सलमान को घर में घुसकर मार देगा और उनकी कार को बम से उड़ा देगा। बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि वो युवक मानसिक रूप से अस्थिर था।

पिछले साल हुई थी फायरिंग की घटना

14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं। इस घटना के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और वो वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में हैं।

सलमान खान करेंगे केबीसी का नया सीजन होस्ट?

सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें रश्मिका मंदाना उनकी को-एक्टर थीं। हालांकि फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसी के साथ कहा जा रहा है कि वो कौन बनेगा करोड़पति का आने वाला सीजन भी होस्ट कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पर्सनल रीजन के चलते अमिताभ बच्चन शो को होस्ट नहीं कर रहे हैं।

About The Author