Mon. Jul 21st, 2025

Jyoti Malhotra कई बार पाकिस्तान गई, हाई-प्रोफाइल हस्तियों से मिली

YouTuber Jyoti Malhotra : हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​कई बार पाकिस्तान जा चुकी है। पहलगाम हमले के दौरान वह पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी। वह चीन की यात्रा भी कर चुकी है।
विज्ञापन

YouTuber Jyoti Malhotra : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े नित नए खुलासे हो रहे हैं। हिसार एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार (18 मई) को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंट (पीआईओ) उसे स्थायी तौर पर अपने नेटवर्क में शामिल करना चाहते थे।

एसपी शशांक कुमार के मुताबिक, ज्योति ​​कई बार पाकिस्तान जा चुकी है। पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले भी वह पाकिस्तान गई थी। इसके अलावा ज्योति चीन की यात्रा भी कर चुकी है।

विदेशी फंडिंग का शक, वित्तीय लेनदेन की होगी जांच
एसपी सावन ने बताया, ज्योति की आय के स्रोतों का पता लगाने के लिए हम उसके वित्तीय लेन-देन और ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहे हैं। घोषित तौर पर वह सिर्फ ट्रेवल ब्लागर थी, जिससे उसे इतनी कमाई नहीं होती थी कि विदेश यात्राएं कर सके। बाहरी फंडिंग का संदेह है।

PIO और पाकिस्तानी अधिकारी से संपर्क
एसपी ने स्पष्ट किया है कि ज्योति मल्होत्रा पीआईओ के संपर्क में थी। वह भारत द्वारा अवांछित घोषित किए जा चुके पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में भी थी। हालांकि, संवेदनशील रक्षा जानकारी तक उनकी पहुंच नहीं थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान पीआईओ के साथ हुई उसकी वार्ता खतरनाक है।

पाकिस्तान में हाई-प्रोफाइल हस्तियों से मुलाकात
एसपी सावन ने बताया कि ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों से मिली। उसकी गिरफ्तारी हाल ही में हुई है, लेकिन खुफिया एजेंसियां ​​काफी पहले से उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थीं।

नेटवर्क खंगाल रहीं जांच एजेसियां
जांच एजेंसियां अब उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने ज्योति मल्होत्रा को पीआईओ से मिलवाया और उसकी विदेश यात्रा में मदद की है। उसके नेटवर्क का भी पता लगाने की कोशिश जारी है। साथ ही सोशल मीडिया कंटेंट का विश्लेषण किया जा रहा है।

ओडिशा की महिला यूट्यूबर भी जांच के दायरे में
पीटीआई के अनुसार, ओडिशा पुलिस ने पुरी स्थित एक यूट्यूबर को जांच के दायरे में लिया है। ज्योति मल्होत्रा ​​के साथ उसके नजदीकी संबंध रहे हैं। पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा ​​सितंबर 2024 में पुरी की एक महिला से मिली थी। उस महिला ने हाल ही में करतारपुर साहिब की यात्रा की है। हालांकि, खुफिया जानकारी साझा करने के सवाल पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।

कौन है ज्योति मल्होत्रा?
33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा ​​’ट्रैवल विद जेओ’ नामक यूट्यूब ट्रैवल चैनल चलाती हैं। इसके 3.77 लाख से अधिक सस्क्राइबर हैं। इसके पहले वह गुरुग्राम की निजी कंपनी में जॉब करती थी, लेकिन कोविड के दौरान नौकरी चली गई, जिसके बाद वह यूट्यूब पर रील और ब्लॉग बनाने लगी। 16 मई को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन स्थित उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ FIR में यह आरोप
ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ हिसार सिविल लाइंस थाने में दर्ज एफआईआर में बताया गया कि 2023 में वीजा लेने के दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से हुई थी। दानिश ने अली अहवान से मिलवाया, जिसने उसके रहने की व्यवस्था कराई। बाद में उसने पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों शाकिर और राणा शाहबाज से भी मुलाकात कराई।

एफआईआर में यह भी कहा गया कि ज्योति ने शक से बचने के लिए शाकिर का नंबर ‘जट रंधावा’ के नाम से मोबाइल में सेव कर रखा है। पाकिस्तान से लौटने के बाद भी ज्योति मल्होत्रा ​​ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इनसे संवाद जारी रखा। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के दानिश से उसकी कई बार मुलाकात हुई।

एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि ज्योति मल्होत्रा ​​हरियाणा-पंजाब में संचालित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। इसमें कई एजेंट, मुखबिर और वित्तीय संचालक भी शामिल हैं।

दानिश ने अवांछित व्यक्ति घोषित किया
भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को उसकी राजनयिक स्थिति के अनुरूप गतिविधियों में शामिल होने के लिए अवांछित व्यक्ति घोषित कर 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था। पंजाब पुलिस ने दो दिन पहले मालेरकोटला से एक महिला सहित दो लोगों को दानिश से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है।

पिता ने आरोपों को बताया निराधार
ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता ने जासूसी के आरोपों से इनकार किया है। कहा, मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ज्योति की गिरफ्तारी कैथल के 25 वर्षीय कॉलेज छात्र देवेंद्र सिंह को पीआईओ को हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद हुई। उससे पहले शामली निवासी 24 वर्षीय नौमान इलाही को भी इन्हीं आरोपों के तहत पानीपत में गिरफ्तार किया गया है।

डीजीपी बोले-कई जिलों में राष्ट्र-विरोधी तत्वों की पहचान
हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई जिलों में राष्ट्र-विरोधी तत्वों की पहचान की गई है। उनके खिलाफ भी ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों ने हरियाणा पुलिस को पहले ही अलर्ट किया था कि पीआईओ सॉफ्ट नैरेटिव को बढ़ावा देने सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को जोड़ रहा है। ज्योति मल्होत्रा ​​फिलहाल, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

About The Author