Hyderabad Fire incident: गुलजार हाउस की बिल्डिंग में लगी आग, 17 लोगों की मौत

Hyderabad Fire incident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार (18 मई) को आगजनी की भीषण घटना सामने आई है। चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस बिल्डिंग में आग लगने से बच्चों और महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई। सीएम रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। बताया कि आग दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। आग पर काबू पाने के लिए 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
फायर विभाग ने 15 मृतकों की सूची जारी की है। बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और देखते ही देखते ऊपरी मंजिल तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीमों ने एक साथ अग्निशमन और बचाव कार्य चलाए। पहली मंजिल पर फंसे 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन ऊपरी मंजिल के लोग नहीं बचाए जा सके।
फायर विभाग ने जारी की सूची
प्रहलाद 70 वर्ष
मुन्नी 70 वर्ष
राजेंद्र मोदी 65
सुमित्रा 60 वर्ष
हैमी 7 वर्ष
अभिषेक 31 वर्ष
शीतल 35 वर्ष
प्रियांश 4 साल
इराज 2 वर्ष
आरुषी 3 वर्ष
ऋषभ 4 साल
प्रथम 1.5 साल
अनुयान 3 वर्ष
वर्षा 35 वर्ष
पंकज 36 वर्ष
रजनी 32 वर्ष
इद्दू 4 वर्ष
20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया
एआईएमआईएम विधायक ने बताया कि करीब 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सीएमओ ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने और जरूरी ईलाज शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हैदराबाद कुछ दिन पहले ही के बेगम बाजार स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लग गई थी।