Sat. May 10th, 2025

India-Pakistan tension: राजस्थान, UP, जम्मू-कश्मीर, पंजाब सहित 9 राज्यों के 32 हवाई अड्डे 15 मई तक बंद

India-Pakistan tension: भारत-पाकिस्तान तनाव का असर हवाई यात्रा पर पड़ा है। राजस्थान, UP, जम्मू-कश्मीर, पंजाब सहित 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद कर दिए हैं।

India-Pakistan tension: भारत और पाकिस्तान तनाव का असर हवाई यात्रा पर पड़ा है। ड्रोन-मिसाइल अटैक के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद कर दिए हैं। पहले सभी 10 मई तक बंद थे। दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष को देखते हुए शनिवार (10 मई) की सुबह एयरपोर्ट्स को 5 दिन और बंद करने का फैसला लिया गया है। एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस की रोज 400 से अधिक उड़ानों के रद्द होने की संभावना है।

‘अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करें’
विमानन नियामक डीजीसीए ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करें और संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करके अपडेटेड जानकारी प्राप्त करें। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। आवश्यकतानुसार आगे के कदम उठाए जाएंगे। हमारे सभी प्रतिनिधि सक्रिय रूप से ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं।

इन एयरपोर्ट्स को किया गया बंद
जानकारी के मुताबिक, अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई हवाई अड्डे को बंद कर दिया है। सभी एयरपोर्ट पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। MP के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट के ऑपरेशन भी बंद किया है।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइलें दाग रहा है। भारत पलटवार कर मिसाइलों को नष्ट कर रहा है। दोनों देशों के बीच हमला जारी है।

हमलों को देखते हुए बंद किए हवाई अड्डे
पाकिस्तान ने शुकवार को जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 स्थानों पर ड्रोन हमला किया। भारतीय सेना ने प्रहार कर हमलों को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा घबराने का कोई कारण नहीं है। सुरक्षा को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे अधिकांश हवाई अड्डे को बंद किया गया है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

About The Author