Sat. Jul 5th, 2025

सोशल मीडिया पर झूठी खबरों की बौछार: एटीएम बंद, फ्लाइट, भारत पर हमले जैसी कई खबरें वायरल

Fact Check: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक खबरें छाई हुई हैं। इनको लेकर पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक किया गया है, जिसमें खबरें गलत पाई गई हैं।

Fact Check: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया। इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर, नियंत्रण रेखा (LOC), पंजाब, जम्मू और राजस्थान में पाकिस्तान की तरफ से हमले करने की जानकारी दी गई। हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें फैलने लगीं, जिसके बाद पीआईबी ने फैक्ट चेक किया और बहुत सी वायरल खबरों को फेक करार दिया है।

 

 

एटीएम बंद रहने की खबर फेक
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे साइबर अटैक के कारण दो से तीन दिनों के लिए एटीएम बंद रहेंगे। इसका असर 74 देशों पर पड़ेगा। ये बीबीसी रेडियो की तरफ से अनाउंस किया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से जब इस पोस्ट की जांच की गई, तो ये खबर भ्रामक पाई गई। पीआईबी की तरफ से लोगों से ऐसे मैसेज न फैलाने की अपील की गई।

 

हवाई अड्डों पर नहीं लगा प्रतिबंध
एक अन्य पोस्ट में दावा किया गया कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बीच पूरे भारत के हवाई अड्डों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि ये खबर भी भ्रामक पाई गई। अभी भारतीय सरकार की तरफ से इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

 

जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाके की खबर भ्रामक
एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ, जिसमें दावा किया गया कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाका हुआ। इस पोस्ट को लेकर जब फैक्ट चेक किया गया, तो पोस्ट की गई वो इमेज अगस्त 2021 में हुए काबुल हमले की पाई गई।

 

गुजरात हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ हमला
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ट्रेंड में आया, जिसको लेकर दावा किया गया कि ये वीडियो गुजरात के हजीरा पोर्ट का है, जहां पाकिस्तान ने हमला कर दिया है। हालांकि वीडियो के फैक्ट चेक के बाद पता चला कि ये 7 जुलाई 2021 का एक तेल टैंकर विस्फोट का वीडियो है।

 

नोट: सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक खबरें फैल रही हैं। कृपया बिना फैक्ट चेक के उन खबरों को शेयर न करें। साथ ही सोशल मीडिया पर सेना के जवानों या तनावपूर्ण स्थिति से जुड़ी हुई किसी तरह की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर न करें।

About The Author