Operation Sindoor: 25 मिनट में कैसे तबाह हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने, सेना ने जारी किया वीडियो

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर मुंहतोड़ जवाब दिया।
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर मुंहतोड़ जवाब दिया। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए किया गया। जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस हमले का वीडियो भी जारी हुआ है। देखें वीडियो…
इस वीडियो में पाकिस्तान और पीओजेके में स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमले दिखाए गए हैं।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर हमलों के वीडियो जारी किए हैं। प्रेसवार्ता में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, भारतीय सेना अधिकारी सोफिया कुरैश और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल रहे। ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कर्नल कुरैशी ने कहा कि भवनपुर में मरकज सुभान अल्लाह जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 100 किलोमीटर दूर स्थित है। यह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था। इसके साथ ही भर्ती, प्रशिक्षण और विचारधारा का केंद्र भी था।
आतंकियों के ठिकाने पर किया हमला
यहां पर हमेशा शीर्ष आतंकवादियों का आना-जाना लगा रहता था। आगे उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि किसी भी सैन्य अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक किसी भी नागरिक के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है।
भारतीय सेना के अधिकारी ने आगे कहा कि मार्कस तैयबा मुरीद कैंप अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से 18 से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 2008 के मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों को भी यहीं प्रशिक्षित किया गया था। आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली को भी इसी कैंप में प्रशिक्षित किया गया था। इस दौरान विंग कमांडर सिंह ने कहा कि नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया है और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। हालांकि उन्होंने यह भी पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर में किसी आम आदमी की जान नहीं गई है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल, महमूना जगहें प्रमुख हैं।