Operation Sindoor से बौखलाए पाकिस्तानी सितारे: हानिया आमिर, माहिरा, फवाद खान के कड़वे बोल

Operation Sindoor : 7 मई की सुबह, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इससे पाकिस्तानी कलाकार बौखला उठे हैं। उन्होंने भारत की जवाबी कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
Pakistani Stars on Operation Sindoor: 7 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक किया। इस ऑपरेशन के तहत 24 मिसाइली हमले से आतंकियों के शिविर नेस्तनाबूत कर दिए। जब देर रात करीब 1.44 बजे भारतीय हमला शुरू हुए तो पाकिस्तानी सशस्त्र बल पूरी तरह से हैरान रह गए।
पाक सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया रिएक्शन
यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घूमने आए पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के ठीक 14 दिन बाद हुआ। जहां पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय सशस्त्र बलों की कड़ी प्रतिक्रिया की सराहना कर रहा है, वहीं पाकिस्तानी हस्तियां भारत के ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण’ बताया रहे हैं। फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर समेत सितारों ने प्रतिक्रिया दी है।
भारत में काम कर चुके पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अब कड़वे बोल बोल रहे हैं। भारत में फेमस पाक एक्ट्रेस हनिया आमिर, माहिरा खान और अब फवाद खान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करते हुए जहर उगला है।
हानिया आमिर ने की निंदा
हानिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मेरे पास बस गुस्सा, दर्द और भारी दिल है। एक बच्चा गुजर गया। परिवार बिखर गए। और किसलिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते। यह क्रूरता है – साफ और स्पष्ट।

…आप निर्दोष लोगों पर बम गिराकर इसे रणनीति नहीं कह सकते। यह ताकत नहीं है। यह शर्मनाक है। यह कायरता है। और हम आपको देख लेंगे।”
ये भी पढ़ें- BAN: फवाद खान, आतिफ, बाबर आजम… भारत में बैन हुए पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट, देखें List
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले फवाद खान
अभिनेता फवाद खान ने भारत के जवाबी हमले पर चुप्पी तोड़ी है। अपने इंस्टाग्राम पर फवाद ने एक स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने इस ऑपरेशन को ‘शर्मनाक हमला’ बताया और यहां तक कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा भी लगाया। उन्होंने लिखा- “इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं।

…सभी से एक सम्मानजनक अनुरोध: भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें। यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान ज़िंदाबाद!”
शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकीं पाक अभिनेत्री माहिरा खान ने भी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की। उन्होंने इस मिशन को ‘कायराना हरकत’ बताया और लिखा, “गंभीरता से, कायराना! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए। आमीन।”

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा जवाबी हमला है, जिसमें Pok और पाकिस्तान में 9 आतंकी शिविरों पर बमबारी की गई। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें कई पर्यटकों सहित 26 लोगों की जान चली गई थी। भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष नेताओं को खत्म करने के इरादे से लक्ष्यों का चयन किया था।