Thu. Jul 3rd, 2025

Met Gala 2025: ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान का डेब्यू; दिलजीत का पंजाबी रॉयल लुक

Met Gala 2025: न्यूयॉर्क में मेट गाला 2025 का शानदार आगाज हो गया है। इस इवेंट में शाहरुख खान ने डेब्यू किया और अपने ऑल ब्लैक लुक से धमाकेदार एंट्री ली। तो वहीं तमाम बॉलीवुड सेलेब्स का लुक वायरल हो रहा है।

Met Gala 2025 Photos: न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 का आगाज हो चुका है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के सितारे इस शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे हैं। तो वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में पहली बार कदम रखा है। किंग खान का डेब्यू हर फैन के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उनका आउटफिट जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। तो वहीं पंजाबी मुंडा दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा और मॉम टू बी कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला में जलवा बिखेरा।

 

 

मेट गाला इवेंट से शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्टर ने इस इवेंट के लिए खास आउटफिट चुना था। भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने शाहरुख खान के लिए आउटफिट तैयार किया था।

 

About The Author