Sun. May 4th, 2025

मोदी सरकार का बड़ा एक्शन; पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी सामानों पर रोक

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ‘मोदी सरकार’ एक्शन में है। सरकार ने शनिवार (3 मई) को पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। भारत वाणिज्य मंत्रालय ने PAK से आने वाले सभी सामानों के आयात (इंपोर्ट) पर रोक लगा दी है।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ‘मोदी सरकार’ एक्शन में है। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रही है। मोदी सरकार ने शनिवार (3 मई) को पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। सरकार ने देश की सुरक्षा और जनता में बड़ा कदम उठाया है। भारत वाणिज्य मंत्रालय ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात (इंपोर्ट) पर रोक लगा दी है। अब पाकिस्तान से सीधे या किसी और रास्ते से कोई भी चीज भारत में नहीं लाई जा सकेगी। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा-अगर किसी को इस रोक से छूट चाहिए, तो भारत सरकार से इजाजत लेनी होगी।

सिंधु जल रोका तो करेंगे हमला 
‘मोदी सरकार’ के एक्शन से PAK में खलबली मची है। पाकिस्तानी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। PAK के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को सिंधु जल संधि के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी है। ख्वाजा आसिफ ने टीवी इंटरव्यू में कहा-अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला कर देगा। आसिफ ने कहा-आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, पानी रोकना भी हमला है।

 

 

एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे PM मोदी 
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन में है। PM नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया है। SAARC वीजा छूट योजना भी रद्द की है। पाकिस्तानी सैन्य सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया है। उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की गई है।

पाक PM  सहित कई दिग्गजों के अकाउंट भी बंद 
भारत सरकार ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया। PAK के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार सहित कई क्रिकेटर, अभिनेताओं के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक किए गए हैं।  अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी सामानों पर रोक लगाई है। भारत की कार्रवाई से PAK में बड़ी खलबली मची है।

About The Author