पहलगाम आतंकी हमला, पाकिस्तान ने LOC पर फिर की गोलीबारी

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिए हैं। पाकिस्तानी भी गोलीबारी कर रहा है। रविवार (27 अप्रैल) की रात पाकिस्तान ने LOC पर फिर फायरिंग की।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना (Indian Army) आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सेना ने 3 दिन में 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के जंगलों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इधर पाकिस्तानी सेना भी गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर रविवार (27 अप्रैल) की रात फिर फायरिंग की। पाक सेना ने लगातार चौथे दिन गोलीबारी की है।
जम्मू में आज विशेष विधानसभा सत्र
PAK सेना ने कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर की पोस्टों गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत पलटवार किया। प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पहलगाम हमले को लेकर सोमवार को LG मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। एक दिन के सत्र दौरान हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी, साथ ही निंदा प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है।
एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ को रहेगा तैनात
नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी चल रही है। खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सभी डॉक्टरों और नर्सों को तैयार रहने को कहा है। पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि सभी एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ को 24 घंटे तैयार रहना होगा।
इन आतंकियों के घर जमींदोज
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना ने लश्कर के आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश का अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद, आमिर नजीर वानी सहित 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर ध्वस्त किए हैं।
जानिए पाकिस्तान ने कब, कब की फायरिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान दहशत में है। भारत की सख्त कार्रवाइयों से छटपटा रहे पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है। 25 की रात को LOC पर गोलीबारी की। 26 के बाद अब रविवार 27 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
NIA ने शुरू की जांच
पहलगाम हमले की जांच के लिए DIG, IG और SP के नेतृत्व में NIA की कई टीमें बनाई गई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हमले की जांच भी शुरू कर दी है। एजेंसी घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। आतंकियों के घाटी में घुसने और बाहर निकलने वाली जगहों की तलाश की जा रही है। इस दौरान फोरेंसिक टीम की सहायता भी ली जा रही है।