Wed. Jul 2nd, 2025

छत्तीसगढ़ में ‘राहत की बारिश’, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

weather news

छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली। रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार लोगों को राहत मिली है। 27 अप्रैल, रविवार देर रात प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा जिलों के लिए विशेष चेतावनी दी गई है।

देर रात बरसे मेघ, मौसम हुआ सुहाना

27 अप्रैल, रविवार की देर रात अचानक मौसम ने करवट ली। गरज-चमक के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे तपती गर्मी से राहत मिली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को चुभती गर्म हवाओं से कुछ सुकून मिला है। बारिश के बाद रायपुर समेत आसपास के जिलों में सुबह का मौसम खुशनुमा नजर आया।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, आने वाले 3 घंटों के दौरान रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मौसम में आए इस बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो इस समय उत्तर भारत से होते हुए छत्तीसगढ़ तक असर दिखा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का रुख बदला है और नमी बढ़ी है, जिससे बारिश और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं हो रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। दिन के तापमान में गिरावट के साथ-साथ रात में ठंडक बढ़ने की संभावना है।

About The Author