मुंबई के ED ऑफिस में लगी भीषण आग, जरूरी दस्तावेज जले; प्रभावित हो सकती जांच

Mumbai ED Office Fire Incident: मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में रविवार (27 अप्रैल) सुबह आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है।
Mumbai ED Office Fire Incident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में आग लग गई। दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ED ऑफिस में रविवार (27 अप्रैल) सुबह हुई आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है। कई राजनेताओं और उद्योगपतियों के खिलाफ जारी जांच के दस्तावेज इसी ऑफिस में रखे थे।
रात 2:31 बजे मिली थी सूचना
अधिकारियों ने बताया कि कर्रिंभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तड़के 2:31 बजे फायर ब्रिगेड भेजी गई। दमकलकर्मी और बचाव दल करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 3:30 बजे आग को आग पर काबू पाया।
चौथी मंजिल तक पहुंची आग
अधिकारियों ने बताया कि पांच मंजिला इमारत में लगी यह आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई थी। आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो वॉटर टैंकर, एक एरियल लैडर, एक ब्रीदिंग अप्लायंस वैन, एक रेस्क्यू वैन, एक क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल और एम्बुलेंस समेत कई संसाधन लगाए गए। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
शिक्षा निदेशालय में लगी आग
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरोजिनी नायडू मार्ग स्थित शिक्षा निदेशालय कार्यालय में आग लग गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।