Thu. Jul 3rd, 2025

पहलगाम आतंकी हमला, अमित शाह ने कतार में रखे शवों को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (23 अप्रैल) को ‘पहलगाम आतंकी हमले’ में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। PM नरेंद्र मोदी शाम को सुरक्षा मामलों की CCS की बैठक करेंगे।

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के ‘पहलगाम आतंकी हमले’ से देश में आक्रोश है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) श्रीनगर पहुंच गई है। आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश जारी है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (23  अप्रैल) को ‘पहलगाम आतंकी हमले’ में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। अमित शाह के लौटने के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक करेंगे।

PM मोदी ली आपात बैठक 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह भारत लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही PM मोदी ने आपात बैठक बुलाई। NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर PM मोदी को को ब्रीफिंग दी। बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से मंथन किया गया।

About The Author