Thu. Jul 3rd, 2025

कश्मीर के आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यापारी की मौत, CM ने जताया दुख

CG News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले एक बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है

CG News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले एक बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है| वे हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था | इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | घटना के बाद से उनके निवास पर शोक की लहर है|
जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे. इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी | हमले में दिनेश को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई। रायपुर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की। आतंकी हमले में मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताते हुए। आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
CG News

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है।

About The Author