Sat. Jul 5th, 2025

IED की चपेट में आने से CAF जवान शहीद, सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुआ ब्लास्ट…

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। तोयनार- फरसेगढ़ रोड निर्माण में RSO ड्यूटी में तैनात जवान मनोज पुजारी ( उम्र 26 वर्ष) प्रेशर IED की चपेट में आने से शहीद हो गए।

BIG Breaking: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि 19वीं बटालियन सीएएफ के जवान मनोज पुजारी (26) तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनका पैर नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED पर आ गया।

यह पूरी घटना तोयनार- फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में हुई, जो तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है। जवान RSO ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान जब जवानों की टुकड़ी सड़क निर्माण स्थल की ओर गश्त कर रही थी, उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। ब्लास्ट इतना तीव्र था कि जवान की मौके पर ही शहादत हो गई। फिलहाल सुरक्षाबलों का क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।

ग्रामीण को लाभान्वित करना कार्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध जवान को निशान बनाना माओवादीओं के एक कायरतापूर्ण कृत्य है l एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है, विस्तृत रिपोर्ट अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी ।

About The Author