Sat. Apr 19th, 2025

CRPF का 86वां स्थापना दिवस, नीमच में अमित शाह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

CRPF 86th Foundation Day: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के नीमच में हैं। शाह गुरुवार (17 अप्रैल) को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। राइजिंग-डे परेड की सलामी ली।

CRPF 86th Foundation Day: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के नीमच में हैं। शाह गुरुवार (17 अप्रैल) को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। गृहमंत्री शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। राइजिंग-डे परेड की सलामी ली। गृह मंत्री सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता पदक प्रदान करेंगे। मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद हैं।

शहीद के परिवारों से मिले शाह
गृहमंत्री शाह ने शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ मुलाकात की। समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड कर रही हैं। कोबरा, आरएएफ, वैली क्वॉट और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयां विशेष प्रदर्शन पेश करेंगी।

700 पुलिसकर्मी तैनात
सीआरपीएफ की जन्मस्थली कहे जाने वाले नीमच में 86वें सीआरपीएफ दिवस पर विशेष कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम में सुरक्षा के विशेष इंतजामात किए गए हैं। सुरक्षा में 700 पुलिसकर्मियों की विशेष टुकड़ी तैनात है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर रहकर पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं।

1939 में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की हुई थी स्थापना
नीमच में 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन काल में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी। स्वतंत्रता के बाद 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) नाम दिया।

About The Author