Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना

Naxal encounter:
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षाबलों को भारी नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है। मुठभेड़ इंद्रावती नदी के करीब हुई, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबल इस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.
बीजापुर(Bijapur Naxal Encounter)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के इंद्रावती नदी के करीब शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। दोनों ओर से फायरिंग अब भी जारी है। इसमें नक्सलियों को भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इंद्रावती क्षेत्र में नक्सली मौजूद थे। इसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की बात सामने आ रही है। सुरक्षाबल इस इलाके में सर्चिंग भी कर रहे हैं।