Fri. Jul 4th, 2025

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान ने दिया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बाद पाकिस्तान का पहला बयान सामने आया है। पाकिस्तान ने हताशा में तहव्वुर राणा से खुद को अलग कर लिया है।

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बाद पाकिस्तान का पहला बयान सामने आया है। पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से खुद को अलग कर लिया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक वीडियो बयान में कहा, “तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। उसकी कनाडाई राष्ट्रीयता बहुत स्पष्ट है।”

तहव्वुर राणा करेगा साजिश का खुलासा

अब जबकि तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है तो पाकिस्तान राणा से खुद को इसलिए अलग कर रहा है क्योंकि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना, आईएसआई का अंदरूनी सूत्र है। आतंकी राणा अब मुंबई 26/11 हमलों की साजिश में पाकिस्तान की प्रत्यक्ष भूमिका के बारे में खुलासा करेगा।

राणा का प्रत्यर्पण होने के बाद क्या होगा? 

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों के पीछे पाकिस्तान की भूमिका का पता लगाने के लिए राणा से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के लिए उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे एनआईए की हिरासत में रखा जा सकता है। राणा से पूछताछ में कुछ नया खुलासा भी हो सकता है। माना जा रहा है कि अधिकारी उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखने के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं।

NIA ने दर्ज किया था केस

NIA ने 11 नवंबर, 2009 को राणा और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। राणा ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हरकत-उल जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) के सदस्यों के साथ मिलकर भारत में आतंकवादी हमले की साजिश रची थी। साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था।

About The Author