जम्मू-कश्मीर में Waqf कानून पर बवाल, विधानसभा में NC और BJP विधायकों के बीच हाथापाई

Waqf law Uproar: जम्मू-कश्मीर में ‘वक्फ संशोधन कानून’ के खिलाफ घमासान मचा है। बुधवार (9 अप्रैल) को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई हो गई।
Waqf law Uproar: जम्मू-कश्मीर में ‘वक्फ संशोधन कानून’ के खिलाफ घमासान मचा है। बुधवार (9 अप्रैल) को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। AAP विधायक मेहराज मलिक की भाजपा विधायकों के साथ तीखी बहस हुई। हंगामा और मारपीट के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
AAP विधायक ने लगाया गंभीर आरोप
एनसी विधायकों ने बुधवार को सदन में नए कानून पर चर्चा की मांग की। राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर विधायक विधानसभा में भाजपा विधायकों की NC विधायकों से झड़प हो गई। इस बीच AAP विधायक मेहराज मलिक की PDP विधायक वहीद पारा से तीखी बहस हुई। AAP विधायक ने वाहिद पारा पर भाजपा के साथ मिलने का आरोप लगाया।
स्पीकर ने चर्चा कराने से किया मना
जपा विधायकों का कहना है कि जब लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो गया है तो विधानसभा में चर्चा कराने का कोई फायदा नहीं है। विधानसभा स्पीकर ने भी नियमों का हवाला देकर चर्चा कराने से मना कर दिया है।