Thu. Sep 18th, 2025

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 की जलकर हुई दर्दनाक मौत

गुजरात के एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके कारण कई लोगों के जलकर मौत होने की खबर सामने आ रही है।

 

बनासकांठा के डीसा जीआईडीसी में पटाखा गोदाम में आग लग गई, आग इतनी भयावह थी कि इस घटना में 12 लोगों की दर्दनाक तरीके से जिंदा जलकर मौत हो गई है। अंदाजा लगाया जा रहा कि आग संभवतः जल तापन बॉयलर विस्फोट के कारण लगी है। वहीं, आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके अलावा, कई मजदूर अभी घायल बताए जा रहे, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।

आग पर पाया गया काबू

मामला बनासकांठा के डीसा जीआईडीसी में आतिशबाजी के गोदाम का है, जहां अचानक आज दोपहर में आग लग गई, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण फैक्ट्री का स्लैब भी टूट कर गिर गया, जिसके कारण बचाव काम में बाधा पैदा हो गई और थोड़ी देर के लिए घटना स्थल पर अफरा-तफरी का महौल बन गया। डीसा तालुका पुलिस सहित प्रशासनिक कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर है।

आगे की खबर अपडेट हो रही है…

About The Author