IED Blast: प्रेशर IED की चपेट में आई ग्रामीण महिला, पैर के उड़े चिथड़े…

IED Blast: नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के नापाक इरादे से भैरमगढ़ के उसपरी गांव में आईईडी को प्लांट किया हुआ था, जिसके चपेट में आने से ग्रामीण महिला बुरी तरह घायल हो गई है। बता दें कि महिला का बायां पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। एक बार फिर भैरमगढ़ में एक महिला नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई। इस विस्पोट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया। घायल महिला का नाम सरस्वती ओयम जो बोड़गा निवासी है।
28 मार्च को बारूदी सुरंग में किया विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान कुतूल गांव से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बेड़माकोटी गांव की ओर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट में बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
2 मासूम की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि वर्ष 2023-24 में भी माओवादियों के द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में आने से बोड़गा के 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। फिलहाल घायल महिला का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में किए जाने के बाद समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर किया गया।