Sat. Oct 18th, 2025

अखिलेश यादव के बयान पर हंगामा, BJP नेताओं ने अपने बयानों से घेर लिया

अखिलेश यादव के बयान पर हंगामा, BJP नेताओं ने किया जबरदस्त पलटवार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- “ये(भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।”

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा- “ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशाला का निर्माण करा रही है और सपा को सुगंध पसंद है इसलिए हम इत्र बनाते हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं। अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है, तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। उसे वह भूमि ढूंढ़नी चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।”

About The Author