Fri. Jul 4th, 2025

एयर इंडिया की फ्लाइट लेट होने पर भड़कीं सुप्रिया सुले

Supriya Sule On Air India: NCP नेता ने एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने फ्लाइट में देरी और अव्यवस्था पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Supriya Sule: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ( NCP) की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को लताड़ लगाई है. सांसद ने एयर इंडिया की फ्लाइट पर देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की है साथ ही उन्होंने विमान कंपनी की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. इसके लिए उन्होंने एयरलाइन से जवाबदेही तय करने के लिए कहा है.

सासंद ने आगे लिखा,’ मेरा माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु  से आग्रह है कि वे एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों को बार-बार देरी के लिए जवाबदेह बनाने और यात्रियों के लिए बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू करें.’

एयरलाइन पर कार्रवाई का किया आग्रह 
NCP नेता ने आगे लिखा,’ एयर इंडिया की फ्लाइट लगातार डीले हो रही हैं. यह अस्वीकार्य है. हम प्रीमियम किराया देते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर नहीं होती हैं. पेशेवर, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक सभी लगातार इस इसमैनेजमेंट से प्रभावित हैं. सिविल एविएशन मिनिस्टर से कार्रवाई करने और एयर इंडिया को जवाबदेह ठहराने का आग्रह करती हूं.’

एयर इंडिया का जवाब 
सुप्रिया सुले के शिकायत भरे पोस्ट पर एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने रिप्लाई किया है. कंपनी ने फ्लाइट में हुई देरी का कारण बताया. कंपनी ने लिखा,’ डियर मैम, हम समझते हैं कि देरी बेहद निराशाजनक हो सकती है, हालांकि कभी-कभी ऑपरेशनल इशू हमारे कंट्रोल से बाहर होती है, जो फ्लाइट के शेड्यूल को प्रभावित कर सकती हैं. आज शाम मुंबई जाने वाली आपकी फ्लाइट ऐसी ही किसी समस्या के कारण एक घंटे की देरी से रवाना हुई. हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं.’

About The Author