Thu. Jul 3rd, 2025

CG Political News: मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम कर रही ईडी, भूपेश बघेल ने दिया बयान

Political News: छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोई नोटिस ही नहीं आया है, तो जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता…

CG Political News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में छापेमारी के बाद ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी करने की चर्चा थी। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया था।

पूर्व सीएम ने कहा, ईडी वर्ष 2021 से शराब घोटाले की केवल जांच ही कर रही है, आज तक फाइनल रिपोर्ट सबमिट नहीं कर पाई है। अभी विधानसभा में एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार इस प्रकार के किसी प्रकरण से ही इनकार कर रही है। एक तरफ ईडी कहती है शराब घोटाले का प्रकरण है। दूसरी ओर, राज्य सरकार ऐसे किसी प्रकरण से इनकार करती है।

मैंने तो विधानसभा में भी कहा यदि मामला नकली होलोग्राम का है तो क्या शराब फैक्ट्रियों से कोई वसूली की गई क्या ? कोई नोटिस दिया गया क्या ? सीडी प्रकरण को लेकर पूर्व सीएम ने कहा, मुझे बरी नहीं किया है, आरोपों से डिस्चार्ज किया है। इन दोनों में बहुत अंतर है। बरी तब किया जाता है जब न्यायालय सारे सबूतों को देख ले और आरोप मुक्त करें। जबकि मेरे प्रकरण में न्यायालय को आरोप ही ट्रायल के योग्य नहीं लगा।

About The Author