होली को लेकर पुलिस अलर्ट : देर रात चलाया चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों पर की कार्रवाई

बलौदाबाजार जिले में पुलिस होली को लेकर अलर्ट मोड पर है। देर रात चेकिंग अभियान चल रही है।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस होली को लेकर अलर्ट मोड पर है। देर रात चेकिंग अभियान चल रही है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर देर रात जिले के कई जगहों पर नाकाबंदी कर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने, अवैध शराब और नशीली चीजों की तस्करी और बाकी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकना था। पुलिस ने जिले के अंबेडकर चौक बलौदाबाजार, नाका नंबर 01 भाटापारा, तिल्दा अंडरब्रिज चौक सिमगा, हडहापारा चौक कसडोल, बस स्टैंड गिधौरी, वीर नारायणपुर मोड चौक सोनाखान, खरतोरा नाका थाना पलारी और सुहेला तिगड्डा में नाकाबंदी कर जांच की।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर की कार्रवाई
नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 14 लोगों को पकड़ा गया, जिनके वाहन जब्त कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में 333 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कानून व्यवस्था बनाए रखने कारगर साबित हुआ अभियान
पुलिस ने रात में आने-जाने वाले वाहनों और यात्रियों की गहन जांच की। उनसे देर रात बाहर निकलने के कारण पूछे और सुरक्षा सुनिश्चित की। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कारगर साबित हुआ।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews