Sat. Jul 5th, 2025

कांग्रेस का ED के खिलाफ प्रदर्शन, पूर्व सीएम बघेल ने भाजपा पर किया हमला

रायपुर में कांग्रेस ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, ED में दम है तो अपने आकाओ के पास जाए।

रायपुर। कांग्रेस आज प्रदेशभर में ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने संबोधन करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि, ईडी वहीं जाती है, जहां उसके आका भेजते हैं। ये रायपुर के कांग्रेस भवन भी जा सकते है।

 

 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या लेआउट मांगने का अधिकार है। जो किया जा रहा क्या वो सही है। दम है तो जाए ईडी अपने आकाओ के पास। जांच करना है तो एकात्म परिसर और कुशाभाउ ठाकरे परिसर की जांच कराए। बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे है।

About The Author