वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि, इस बजट में कोई विजन नहीं था। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, सरकार का बजट निराशाजनक है और उसमें हमारी योजनाओं को कॉपी किया गया है।
सीएम साय बोले- यह छत्तीसगढ़ बजट
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है। हमारे विद्वान वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट प्रस्तुत किया है। छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता को मैं नमन करता हूं। यह छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का बजट है। यह छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का बजट है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
GYAN के बाद गति पर आधारित है यह बजट
उन्होंने आगे कहा कि, हमारा पिछला बजट GYAN पर आधारित था। पिछले एक साल में मोदी की गारंटी को पूरा किया गया है। जिसकी वजह से सभी चुनावों में छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास हमें मिला है। ज्ञान के बाद गति पर आधारित बजट पेश किया गया है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जिसने सुशासन और अभिसरण विभाग गठित किया है।