Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पर चर्चा, धरने पर बैठे AAP विधायक

Delhi Assembly Session : सीएम रेखा गुप्ता ने 25 फरवरी को शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की थी। CAG रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी जहां दावा कर रही है दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल फंसने वाले हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी के लोग ही शराब घोटाले में शामिल थे।
Delhi Assembly Session : शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली विधानसभा में आज CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी। ये रिपोर्ट मंगलवार को सदन में पेश की गई थी जिसमें नई शराब नीति से 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान की बात कही गई है। आज चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के 21 विधायक सदन में गैर मौजूद रहेंगे। इन सभी को विधानसभा स्पीकर ने हंगामा करने पर 3 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। उधर, अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने को लेकर भी अटकलें तेज हो गई है।
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही जारी
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही जारी है। दिल्ली विधानसभा में प्रयागराज कुंभ को सफल करार देते हुए प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी।
मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर साधा निशाना
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के इस तरह के आचरण के साथ देश की कोई भी विधानसभा नहीं चल सकती। 10 साल से यहां दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। हम किसी को ऐसी साजिश नहीं करने देंगे कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा न हो…आज का फैसला (विपक्षी विधायकों के निलंबन का) स्पीकर का फैसला है। मुझे लगता है कि अब आप लोगों को समझ लेना चाहिए कि उन्हें दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए…”
धरने पर बैठे आप विधायक
आप विधायकों को जहां रोका गया था, वे वहीं धरने पर बैठ गए हैं। नेता विपक्ष और आप के सभी विधायकों को विधानसभा के बाहर रोक गया है। ये दावा आम आदमी पार्टी की तरफ से किया गया है।
पुलिस ने पूर्व सीएम आतिशी को विधानसभा परिसर जाने से रोका
दिल्ली विधानसभा परिसर के बाहर बैरिकैडिंग कर दी गई है। पुलिस वालों ने पूर्व सीएम आतिशी को भी विधानसभा परिसर जाने से रोका है। इसके बाद पुलिस और आप नेताओं के बीच जमकर नोक झोंक हुई है। आतिशी ने पुलिस अधिकारियों से वो ऑर्डर दिखाने को कहा जिसके तहत उन्हें विधानसभा परिसर के अंदर जाने से रोका जा रहा है। पुलिस के रोके जाने पर आप के विधायकों ने नारेबाजी की है