Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान करने उमड़ा जनसैलाब

Mahakumbh : ‘प्रयागराज महाकुंभ’ का बुधवार (26 फरवरी) को आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान करने के लिए जनसैलाब उमड़ा है। संगम जाने वाले रास्ते जाम हैं। प्रयागराज में वाहनों की नो-एंट्री है। जानिए कैसे और कहां करें स्नान…।

Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के ‘प्रयागराज महाकुंभ’ का बुधवार (26 फरवरी) को आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व पर अंतिम स्नान के लिए कुंभ में जनसैलाब उमड़ा है। संगम जाने वाले सभी रास्ते जाम हैं। प्रयागराज शहर में वाहनों की नो-एंट्री है। मेले के अंदर वाहन नहीं चल रहे हैं। स्नान के बाद पुलिस श्रद्धालुओं से घाट खाली करवा रही है। सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। महाशिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

जानिए किस पर्व पर कितने लोगों ने लगाई डुबकी
महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा। महाशिवरात्रि पर छठवां मुख्य स्नान है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर एक दिन में 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के दिन 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी। 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) को एक दिन में 7.64 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। 03 फरवरी (बसंत पंचमी) को 2.57 करोड़ लोगों ने डुबकी मारी थी। 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) को 2 करोड़  लोगों ने स्नान किया था। 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को तीन करोड़ लोगों के आने का अनुमान है।

Mahakumbh Update

श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्पवर्षा
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो जाएगा।

श्रद्धालुओं से अपील: शांतिपूर्वक स्नान करें 
प्रयागराज के डिप्टी SP सिया राम ने कहा कि  पुलिस फोर्स की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से यही अपील करेंगे कि शांतिपूर्वक स्नान करें और अपने गंतव्य के लिए रवाना हों।

महाकुंभ की निगरानी करते सीएम योगी 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए। महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

ADG रैंक के 4 और आईजी रैंक के 7 तैनात 
बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा। महाकुंभ में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए ADG रैंक के 4 अफसर, आईजी रैंक के 7 अफसर और डीआईजी रैंक के 2 अफसर तैनात किए गए हैं। आखिरी दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। प्रयागराज में सोमवार (25 फरवरी) की शाम 6 बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। सभी श्रद्धालुओं को अपने प्रवेश के सबसे निकट घाट पर ही स्नान करना पड़ेगा।

देखें महाशिवरात्रि का नया प्लान   

  • दक्षिणी झूसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करें। उत्तरी झूसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करें। परेड से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करें।
  • अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करें। किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे दूध, सब्जी, दवाईयां, पेट्रोल/ डीजल, एम्बुलेंस की गाड़ियों और सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस एवं प्रशासन आदि) के मूवमेंट को कही नहीं रोका जाएगा।

3 हजार से अधिक ट्रेनें चलाईं
रेलवे ने महाकुंभ के लिए 3 हजार से अधिक ट्रेनें चलाईं। इन ट्रेनों ने 13 हजार से अधिक फेरे लगाए। हर हफ्ते प्रयागराज में करीब 300 फ्लाइट्स की आवाजाही रही हैं। इसमें चार्टर्ड फ्लाइट, स्पाइसजेट, एअर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट्स शामिल हैं। अब तक 600 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन उतर चुके हैं। इससे यह पहली बार देश के 20 शीर्ष हवाई अड्डों में शामिल हो गया है। हर रोज 4 हजार से ज्यादा नावें चलीं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews