Thu. Sep 18th, 2025

कांग्रेस दफ्तर में ED की दबिश, सुरक्षाबलों के साथ पहुंचे चार अफसर

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में दबिश दी है। ED के अफसरों ने सुकमा में राजीव भवन निर्माण के संबंध में समन सौंपा है।

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची है। ED के चार अफसरों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से बातचीत कर उनको समन सौपा है। समन सुकमा जिला मुख्यालय कोंटा में राजीव भवन निर्माण पर को लेकर दिया गया है। कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकी सिंह गेंदु ने 27 फ़रवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने की बता कही है।

भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए- विजय शर्मा 

 

 

राजीव भवन में छापे पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- ED का छापा वहां पड़ा है जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति बड़ा है तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता। सालभर से छापा पड़ने के महंत के बयान पर कहा कि, उन्होंने जितना नोट छापा है उसके विरुद्ध ये छपा है। शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के बच्चे बच्चे जानते हैं। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए।

About The Author