Sat. Jul 5th, 2025

शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया ने अलॉट की टूटी कुर्सी, कहा-‘यात्रियों के साथ धोखा

Bhopal to Delhi: भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी। शिवराज ने एयर इंडिया पर नाराजगी जताई है। शिवराज ने कहा कि ये अनैतिक है। यात्रियों के साथ धोखा है।

Bhopal to Delhi: भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी। शिवराज ने एयर इंडिया पर नाराजगी जताई है। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार (22 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट लिखकर घटनाक्रम की जानकारी साझा की है। शिवराज ने कहा कि पूरा पैसा लेने के बाद टूटी कुर्सी पर बैठाना अनैतिक है। यात्रियों के साथ धोखा है।

पढ़िए शिवराज ने क्या कहा…
शिवराज ने लिखा है कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था। पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।

About The Author