SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव: PM मोदी आज करेंगे पहले संस्करण का उद्घाटन

pm modi

SOUL Leadership Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में शुक्रवार (21 फरवरी) को SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे। भारत मंडपम में होने वाले कार्यक्रम में भूटान के PM शेरिंग तोबगे भी हिस्सा लेंगे।

 

SOUL Leadership Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में शुक्रवार (21 फरवरी) को SOUL (स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशीप) कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे। भारत मंडपम में होने वाले कार्यक्रम में भूटान के PM शेरिंग तोबगे भी हिस्सा लेंगे। 22 फरवरी तक चलने वाले SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में राजनीति, खेल, कला, मीडिया, आध्यात्म, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख लोग अपना अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा नेतृत्व को प्रेरित करना और नए विचारों का आदान-प्रदान करना है।

भूटान पीएम का पाबित्रा मार्गेरिटा ने किया स्वागत 
SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने शेरिंग तोबगे का स्वागत किया। कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता और बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

जानिए क्या है SOUL? 
SOUL (स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप) एक उभरता हुआ लीडरशिप संस्थान है। SOUL को गुजरात में स्थापित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में राजनीतिक नेतृत्व को व्यापक बनाना और केवल राजनीतिक परिवारों तक सीमित न रखते हुए योग्यता, प्रतिबद्धता और जनसेवा की भावना रखने वाले लोगों को आगे बढ़ाना है। यह संस्थान नेतृत्व से जुड़ी नई सोच, आवश्यक कौशल और विशेषज्ञता प्रदान करेगा ताकि जटिल दुनिया में नेतृत्व की चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझा और हल किया जा सके।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews