प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस भीषण हादसे की शिकार, 7 की मौत
![Road Accident in Balod:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/43dde99e-b0c0-41c8-b77d-68869af258ef-1024x576.jpeg)
जबलपुर में ट्रक और मिनी बस की टक्कर में आंध्र प्रदेश के सात लोगों की मौत हो गई। ये सभी पिछले दिनों प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए निकले थे और वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार सुबह प्रयागराज महाकुंभ से आंध्र प्रदेश लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मिनी बस और ट्रक की टक्कर में मौत हो गई। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक और मिनी बस की टक्कर में आंध्र प्रदेश के सात लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से राजमार्ग पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए। दुर्घटना के बाद कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
आगर उज्जैन मार्ग पर ट्रक-कार की भिड़ंत
एक अन्य हादसा मंगलवार तड़के आगर उज्जैन मार्ग पर हुआ। यहां कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एक ट्रक ओर कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहन रोड़ से करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरे। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रात करीब 3:00 बजे हुआ है, जिसमें कार में सवार राजगढ़ जिले के जीरापुर से एक परिवार इलाज के लिए इंदौर जा रहा था, जिनकी कार की आगर उज्जैन मार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एक ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार अरविंद पिता एलम सिंह निवासी जीरापुर और मंजू सोनी पति कमलेश सोनी निवासी जीरापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कमलेश सोनी और शुभम सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर चोट लगने से उज्जैन रेफर कर दिया गया।