छत्तीसगढ़ के 173 शहरों में मतदान शुरू, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह पत्नी सहित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।

रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने किया मतदान 

रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह पत्नी सहित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने किया मतदान 

कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे हनुमान मंदिर पहुंचीं। प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद आनंद समाज वाचनालय में पहुंचकर मतदान किया।

महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे घर से पूजा-पाठ कर निकली

 

 

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे घर से पूजा-पाठ कर निकली। स्वर्गीय माता की तस्वीर को प्रणाम कर उन्होंने जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि, जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। उनका दावा है कि, एक लाख की लीड से जीत होगी। इसके बाद मीनल चौबे मां महामाया मंदिर पहुंची और उनसे आशीर्वाद लिया।

छत्तीसगढ़ के 173 शहरों में मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान होगा। प्रदेश के 173 शहरों में मतदान शुरू हो गया है। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे। 44 लाख 74 हजार 269 शहरी मतदाता मतदान करेंगे। 22 लाख 525 पुरुष मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 22 लाख 73 हजार 232 महिला वोटर्स वोट डालेंगी। 512 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 10 में से 9 निगमों में BJP कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। एक EVM पर मेयर और पार्षद के लिए मतदाता वोट देंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews