Hyderabad: बिजनेसमैन वीसी जनार्दन का बेरहमी से कत्ल, पोते ने 73 बार चाकूओं से किया वार
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-1.23.45-PM-1024x576.jpeg)
Industrialist VC Janardhan Rao Murder:हैदराबाद में संपत्ति विवाद के चलते पोते ने 73 बार चाकू घोंपकर अपने उद्योगपति दादा की हत्या कर दी। मां को भी किया घायल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जानें पूरी खबर।
Industrialist VC Janardhan Rao Murder: हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 साल के कीर्ति तेजा ने संपत्ति विवाद के चलते अपने 86 वर्षीय दादा वीसी जनार्दन राव की बेरहमी से हत्या कर दी। तेजा ने अपने दादा को 73 बार चाकू घोंपा और अपनी मां पर भी हमला किया। जनार्दन राव 460 करोड़ रुपये की वेल्जन ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और एमडी थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
संपत्ति विवाद बना हत्या की वजह
वीसी जनार्दन राव ने हाल ही में अपनी सबसे बड़ी बेटी के बेटे श्रीकृष्ण को वेल्जन ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया था। उन्होंने अपनी दूसरी बेटी सरोजिनी के बेटे कीर्ति तेजा को 4 करोड़ रुपये के शेयर ट्रांसफर किए थे। इस फैसले से तेजा नाराज था और वह अपने दादा से नाराजगी जताने उनके घर पहुंचा। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और तेजा ने गुस्से में आकर अपने दादा पर चाकू से हमला कर दिया।
गुस्से में आकर किया बेरहमी से कत्ल
गुरुवार रात तेजा अपनी मां सरोजिनी देवी के साथ दादा के घर गया था। जब उसकी मां रसोई में चाय बनाने गई, तो वह दादा से कंपनी में डायरेक्टर पद को लेकर बहस करने लगा। इस दौरान उसकी नाराजगी बढ़ गई और उसने चाकू निकालकर अपने दादा पर हमला कर दिया। गुस्से में उसने उन्हें 73 बार चाकू घोंप दिया। यह हमला इतना भयानक था कि मौके पर ही जनार्दन राव की मौत हो गई।
मां को भी बनाया हमले का शिकार
तेजा की मां सरोजिनी देवी जब बीच-बचाव करने आई, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। सरोजिनी देवी को चार चाकू के घाव आए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन वे अभी भी सदमे में हैं। इस घटना ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है।
हत्या के बाद भागने की कोशिश
हत्या के बाद तेजा ने मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को धमकाया और वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ड्रग्स लेने की भी हो रही जांच
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के वक्त तेजा नशे में था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या वह ड्रग्स के प्रभाव में था। पुलिस आरोपी के ब्लड सैंपल की जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में नया खुलासा हो सकता है।
समाजसेवा के लिए जाने जाते थे जनार्दन राव
वीसी जनार्दन राव सिर्फ एक सफल उद्योगपति ही नहीं, बल्कि एक बड़े समाजसेवी भी थे। उन्होंने एलुरु के सरकारी जनरल अस्पताल और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को बड़ी धनराशि दान की थी। उनकी मौत से उद्योग जगत और समाजसेवा से जुड़े लोग भी सदमे में हैं।