Sat. Dec 20th, 2025

छत्‍तीसगढ़ में साइबर ठगी में म्यूल बैंक अकाउंट, ऑपरेट करने वाले 13 गिरफ्तार

Cyber Fraud Case:

इन खातों को ब्लाक कराने के बाद इन्हीं 1,100 खातों में हुए पैसों के ट्रांजेक्शन की पड़ताल शुरू की गई। इनमें 104 खाते रायपुर सिविल लाइन स्थित उत्कर्ष बैंक की ब्रांच में खोले गए हैं। इसमें ठगी के 57 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।

रायपुर। प्रदेश के अब तक के सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 13 और एजेंटों व ब्रोकरों को गिरफ्तार किया है। अब तक म्‍यूल अकाउंट से साइबर ठगी के मामले में 85 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

म्यूल अकाउंट के खाताधारकों के अकाउंट से मलेशिया, चीन सहित अन्य देशों में पैसे ट्रांसफर होने के साइबर रेंज पुलिस को साक्ष्य मिले हैं। बुधवार को साइबर रेंज पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा है।

ये हैं सारे आरोपी
अजय सोनी, राहुल वर्मा, पारुल वर्मा, नीलकंठ साहू, शुभम शर्मा, विरेंद्र पटेल, हरमीत सिंह मक्कड़ उर्फ यशमीत, राजेश निषाद, रिजवान खान उर्फ रेहान, साकेत सिंह ठाकुर, विजय टेकचंदानी, संदीप साहू, अमित देवांगन गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी रायपुर के हैं।

About The Author